ताजा खबर

अंबिकापुर रोड में भीषण कार दुर्घटना, रायपुर के ठेकेदार सहित 3 की मौत
12-Mar-2022 2:37 PM
 अंबिकापुर रोड में भीषण कार दुर्घटना, रायपुर के ठेकेदार सहित 3 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 मार्च।
कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में लमना के पास आज सुबह करीब 6.30 बजे हुई एक भीषण सडक़ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक तीनों कार पर सवार थे। इनमें अंबिकापुर एक शिक्षक रमेश सिंह, दूसरा रायपुर के ठेकेदार पंकज झा हैं।  जिनका मैनपाट में सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। तीसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सभी रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और बाईँ ओर घुसकर सामने से आ रही ट्रक से वह टकरा गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही। शिक्षक और ठेकेदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना में अपराध दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी से फरार हो गया है। ट्रक के नंबर के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट