ताजा खबर
गोवा में एमजीपी ने दिया समर्थन का आश्वासन
12-Mar-2022 2:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गोवा में तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन का भरोसा मिलने के बाद बीजेपी को भरोसा है कि वो बहुमत के आंकड़े तक पहुँच जाएगी. हालांकि, पार्टी को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) का समर्थन मिलने का भी भरोसा है. एमजीपी के दो विधायकों के सहारे 40 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास 25 विधायक हो जाएंगे.
गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा, "हमने 20 सीटें जीती हैं और एमजीपी ने हमें पत्र लिखकर समर्थन का भरोसा दिया है. इसके अतिरिक्त तीन निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन का आश्वासन दिया है."
हालांकि, कुछ विधायक एमजीपी के एनडीए को समर्थन देने का विरोध कर रहे हैं क्योंकि पार्टी ने चुनाव बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ा था और प्रचार के दौरान दोनों पक्षों में जमकर शब्दों के तीर चले. इस बीच केंद्रीय नेतृत्व एमजीपी के साथ गठबंधन से खुश है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


