ताजा खबर
मणिपुर में भी मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह को अगला कार्यकाल मिलेगा या नहीं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार परिवारवाद वाली राजनीति पर निशाना साधा.
अखबार के अनुसार एक बीजेपी नेता ने राजकुमार इमो की ओर इशारा करते हुए कहा, "हमारे जीतने वाले विधायकों में से एक तो मुख्यमंत्री के दामाद हैं." इमो सगोलबंद से लगातार तीसरी बार जीते हैं. चुनाव से पहले भी राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा थी लेकिन बाद में बीजेपी ने बीरेन सिंह के कार्यकाल को ही जारी रखा.
फिलहाल बीजेपी नेतृत्व भी मणिपुर को लेकर चुप है और यहां विधायकों की बैठक के लिए अभी तक कोई पर्यवेक्षक भी नियुक्त नहीं किया गया है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा, "हमारा एक संसदीय दल है जो राज्य इकाई के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद अगले मुख्यमंत्री का नाम तय करेगा."
इस बीच राज्य में जनता दल (यू) और नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ़) भी संभवतः बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर विचार कर रहे हैं. जेडीयू को राज्य में छह और एनपीएफ़ को 5 सीटों पर जीत मिली है. दोनों के सहयोग से राज्य की 60 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास 32 विधायक होंगे. (bbc.com)


