ताजा खबर
यूक्रेन की सरकार का कहना है कि रूस के लगातार हमलों के कारण एक बार फिर दक्षिणी शहर मारियुपोल से लोग सुरक्षित बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
सरकार का कहना है कि यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और लोग बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि अब तक मारियुपोल में 1,500 लोगों की मौत हो चुकी है और जो लोग बच गए हैं उनके पास न तो खाना है और न ही पानी. साथ ही उनके सामने बिना बिजली के ठंड गुज़ारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया है कि उसने शहर में लोगों को बंधक बना रखा है और उन तक मानवीय मदद नहीं पहुंचने दे रहा है.
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लगातार हो रहे रूसी हमलों के कारण चार मुख्य शहरों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. (bbc.com)


