ताजा खबर

बोर्ड ने EPFO पर ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी तय की
12-Mar-2022 1:48 PM
बोर्ड ने EPFO पर ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी तय की

 

सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ ने साल 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ़ओ) की ब्याज दर घटाकर 8.1 प्रतिशत तय की है.

अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि के बोर्ड की गुवाहाटी में हुई बैठक में ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है.

बीते चार दशकों में ये सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले 1977-78 में ईपीएफ़ओ ने 8.0 प्रतिशत की ब्याज दर रखी थी.

हालांकि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ के फ़ैसले पर आख़िरी मुहर लगने से पहले इसमें वित्त मंत्रालय की मंज़ूरी ली जाएगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट