ताजा खबर
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत पर 'स्वराज इंडिया' के अध्यक्ष और आप के पूर्व नेता योगेंद्र यादव से बात की.
उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी का प्रदर्शन ''शानदार और असाधारण'' है, लेकिन ये चुनाव में पार्टी की सफलता से ज़्यादा पूरे राजनीतिक सिस्टम की दुर्दशा है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को इसलिए वोट दिया क्योंकि वो ख़ुद को ''एकमात्र राजनीतिक विकल्प'' दिखाने में सफल हुई.
उन्होंने पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों का भी ज़िक्र किया. योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी को ''संघवाद को समझना होगा और क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करना होगा'' क्योंकि पंजाब केंद्र या ''दिल्ली दरबार'' के नियंत्रण को हमेशा ख़ारिज करता आया है. आम आदमी पार्टी 'दिल्ली दरबार' है और ये दिल्ली से नियंत्रित होती है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि ''पंजाब में पिछले पांच सालों तक आप में अंदरूनी कलह ही चलती रही, उसके नेता पार्टी छोड़कर गए हैं और उसने कोई आंदोलन या विरोध प्रदर्शन खड़ा नहीं किया है. उसने विपक्ष की ही भूमिका नहीं निभाई है.'' (bbc.com)


