ताजा खबर
हथियार समेत नक्सल सामान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 मार्च। शुक्रवार की तडक़े नैमेड़ थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर व बीजापुर से करीब 30 किलोमीटर दूर कैका व मोसला के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक ईनामी नक्सली को मार गिराया है, वहीं आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सुरक्षाबल का एक जवान भी घायल हो गया है। घटनास्थल से नक्सली शव सहित हथियार पि_ू व नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर से डीआरजी व सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सली अभियान पर गुरुवार की रात नैमेड़ थाना क्षेत्र के कैका व मोसला की ओर निकली हुई थी। इसी बीच अभियान के दौरान शुक्रवार की तडक़े मोसला व कैका के जंगलों में घात लगाये नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले का जवाब देते हुए जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब घंटे भर चली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पांव उखड़ गये और वे भाग निकले। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर सेंड्रा एलओएस का डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम का शव बरामद किया गया।
बताया गया है कि उस पर 3 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। वहीं मुठभेड़ में एक जवान रामलु हेमला आईईडी ब्लास्ट की जद में आने से घायल हो गया। उसके पैर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल से मारे गये नक्सली के शव सहित एक 12 बार की बंदूक , पि_ू, नक्सली सामग्री व रोजमर्रा के सामान बरामद किये गये हंै।


