ताजा खबर

पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 8 ट्रैक्टर किए जब्त
28-Jan-2022 4:25 PM
पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 8 ट्रैक्टर किए जब्त

सीएम के निर्देश के बाद कोरबा पुलिस की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 जनवरी।
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कोरबा पुलिस ने तत्काल अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने टीम बनाकर अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कराई। पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना चौकियों में अवैध रेत परिवहन कर रहे  8 ट्रैक्टरों को पकडक़र जब्ती की  है,  जिसे खनिज विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपियों में कृष्ण कुमार पटेल (19) ग्राम रोकदा, थाना उरगा कोरबा, राधे लाल अगरिया (28) पंडरीपानी कोरबा, परमात्मा पटेल (22) जोगीपाली थाना उरगा, रवि पटेल (30) निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर, अविनाश केवट ( 35) कपाटगुड़ा इमलीछापर हैं।

ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही कोरबा में रेत तस्कर कादिर खान के द्वारा आत्महत्या  करने का ड्रामा कर रेत तस्करी पर कार्यवाही के विरुद्ध दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल दाखिल करवाया गया है।
 


अन्य पोस्ट