ताजा खबर
जम्मू-कश्मीर में 4.0-तीव्रता के भूकंप के झटके
22-Jan-2022 11:02 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 22 जनवरी| जम्मू-कश्मीर में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप सुबह 2.53 बजे आया, और निर्देशांक 36.06 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.82 डिग्री पूर्व देशांतर थे।
अधिकारी ने कहा, "भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में पृथ्वी की पपड़ी के 10 किमी अंदर स्थित था।"
कश्मीर भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है। यहां पहले आए भूकंपों ने कहर बरपा रखा है।
8 अक्टूबर 2005 को आए भूकंप में नियंत्रण रेखा के दो किनारों पर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


