ताजा खबर
लोरमी व दंतेवाड़ा के स्कूलों में फैला कोरोना, शिक्षक भी संक्रमित, सभी का टेस्ट कराया जा रहा
12-Jan-2022 4:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। मुंगेली जिले के लोरमी स्थित नवोदय आवासीय विद्यालय में 19 छात्र और पांच शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। स्कूल और छात्रावास को बंद कर दिया गया है और सभी छात्रों तथा स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इस स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चे अध्ययनरत हैं।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा में भी एक स्कूल में कोरोना का संक्रमण फैला है। एक शिक्षक सहित 7 छात्र यहां संक्रमित पाये गये हैं। प्रशासन ने यहां भी स्कूल बंद करा दिया है और सभी बच्चों की कोविड टेस्ट कराई जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


