ताजा खबर

उत्तर प्रदेश: योगी के 'चुनाव 80 बनाम 20 का' वाले बयान पर अखिलेश बोले 'अपमान करने वाली राजनीति'
12-Jan-2022 10:36 AM
उत्तर प्रदेश: योगी के 'चुनाव 80 बनाम 20 का' वाले बयान पर अखिलेश बोले 'अपमान करने वाली राजनीति'

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' करने का आरोप लगाया है.

वहीं, समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं पर टिप्पणी करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया है, "गुंडे, अपराधी, माफिया , दंगाई समाजवादी पार्टी की शऱण में जा रहे हैं. "

उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी 'अपमान' करने वाली राजनीति करती है.

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में ऐसे बयानों और नेताओं के एक से दूसरे दलों में जाने के क्रम ने सर्द मौसम के बीच सियासी पारे को ऊपर पहुंचा दिया है.

'80 बनाम 20 की लड़ाई'
बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयानों को एक साथ पोस्ट किया है.

हैशटैग 'फर्क साफ है' के साथ ट्वीट किए गए वीडियो को लेकर बीजेपी ने लिखा है, "जो तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति करते हैं वो बस 20% की बात कर रहे हैं."

बीजेपी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें अखिलेश यादव कहते दिख रहे हैं, "समाजवादी पार्टी ने और जब भी समाजवादी सरकार बनी है, मुसलमान भाइयों के लिए जितना काम कर सकती थी, उतना काम किया है. आने वाले समय में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. कोई अन्याय नहीं होगा. "

वीडियो के अगले हिस्से में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान है. वो कह रहे हैं, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं जो ग़लतफहमी के शिकार हैं और अंकगणतीय आंकड़ों को प्रदेश में थोपने का प्रयास कर रहे हैं, मुझे लगता है किसी ग़लतफ़हमी के शिकार होंगे, ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. 80 फ़ीसदी समर्थन एक तरफ़ होगा, 20 फ़ीसदी दूसरी तरफ होगा. "

कई राजनीतिक विश्लेषक और राजनेता इस बयान में '20 प्रतिशत' को मुसलमानों से जोड़कर देख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मुसलमान वोटरों की संख्या 19 प्रतिशत के करीब बताई जाती है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा, "ये बयान सीधे मुसलमानों के ख़िलाफ़ है."

उन्होंने कहा, "जिस तरह का बयान योगी जी दे रहे हैं, उससे ये स्पष्ट हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में हार रही है. धर्म की आड़ में आप जितना भी छिप लेंगे, इस बार हारेंगे."

बीजेपी का वार
उधर, भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता भी समाजवादी पार्टी पर 'सांप्रदायिकता को बढ़ाने' और 'राष्ट्रवादी ताक़तों को कमज़ोर करने' का आरोप लगा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरने की कोशिश की.

केशव प्रसाद मौर्य के बयान को भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. केशव मौर्य ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है.

केशव प्रसाद मौर्य ने इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया.

मौर्य ने कहा, "ये वही सपा है जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को गुंडा राज में परिवर्तित कर दिया. दंगा राज में परिवर्तित कर दिया. इमरान मसूद जो कांग्रेस के नेता के रूप में अब तक जाने जाते थे, समाजवादी पार्टी का हिस्सा बने हैं. अखिलेश यादव जी ने अपनी पार्टी में उनको स्थान देने का काम किया है. इससे इनकी मंशा साफ़ होती है. "

मौर्य ने आगे कहा, "ये सारे के सारे लोग सारी मर्यादा को भूलकर गुंडे, अपराधी, माफिया, दंगाई जो भी इस प्रकार लोग हैं वो समाजवादी पार्टी की शऱण में जा रहे हैं."

इमरान मसूद पर बोले सिद्धार्थनाथ
इमरान मसूद लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं. साल 2014 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था और उन पर तब बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भड़काने वाली टिप्पणी करने का आरोप लगा था. बाद में इमरान मसूद ने इस मामले में माफी मांगी थी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जानकारी देते हुए उनके हवाले से कहा, "उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधी लड़ाई है."

बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की रिपोर्ट पर तीखी टिप्पणी दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है, "समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में टुकड़े टुकड़े गैंग के कई सदस्य हैं. आज कांग्रेस के टुकड़े टुकड़े गैंग समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वो सांप्रदायिकता के बीज बोएंगे और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताक़तों को कमज़ोर करने की कोशिश करेंगे."

अखिलेश बोले-मेला होबे
उधर, समाजवादी पार्टी और इसके मुखिया अखिलेश यादव भी बीजेपी पर लगातार पलटवार कर रहे हैं.

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इस्तीफ़ा दिया. उनके बाद तीन और विधायकों रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति और भगवती सागर ने भी बीजेपी छोड़ने का एलान किया.

अखिलेश यादव ने मौर्य के इस्तीफ़े के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!."

हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने अभी तक समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान नहीं किया है लेकिन समाजवादी पार्टी उनके साथ छोड़ने को लेकर बीजेपी पर हमला कर रही है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, बीजेपी बांटने और अपमान करने वाली राजनीति करती है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का 'मेल' होगा और भाजपा की बाँटने व अपमान करनेवाली राजनीति के ख़िलाफ़ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा. बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का 'मेला होबे'! " (bbc.com)


अन्य पोस्ट