ताजा खबर

मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी
11-Jan-2022 5:49 PM
मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी

 

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगीं.

उन्होंने कहा कि वे भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि न तो समाजवादी पार्टी और न भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता में आएँगी.

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. समाजवादी पार्टी पर तंज़ करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सपा के पास 400 उम्मीदवार नहीं हैं, तो वे 400 सीटों पर चुनाव कैसे जीतेंगे.

उत्तर प्रदेश में 10 फ़रवरी से सात चरणों में मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट