ताजा खबर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए वे कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए बात कर रहे हैं. पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर कोई न कोई फ़ैसला हो जाएगा.
गोवा में भी 14 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. इस समय गोवा में बीजेपी की सरकार है. लेकिन हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी वहाँ चुनाव लड़ने की घोषणा की है. गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं.
शरद पवार ने कहा कि उन्होंने सीटों को लेकर अपनी पार्टी की पसंद बता दी है. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में भी उनकी पार्टी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन इसके लिए वे समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों से विचार विमर्श करेंगे. (bbc.com)


