ताजा खबर

सिद्धू ने कहा- जनता तय करेगी पंजाब का अगला मुख्यमंत्री, हाई कमान नहीं
11-Jan-2022 5:43 PM
सिद्धू ने कहा- जनता तय करेगी पंजाब का अगला मुख्यमंत्री, हाई कमान नहीं

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, ये पंजाब के लोग तय करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- आपसे किसने कहा कि हाई कमान सीएम बनाएगा, पंजाब के लोग तय करेंगे कि कौन सीएम होगा. पंजाब में 14 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे आएँगे.

इस समय पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी हैं. उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़े के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस पार्टी छोड़कर नई पार्टी बना चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट