ताजा खबर

सकरी में कचरे की डंपिंग, रायपुर नगर निगम से हाईकोर्ट ने मांगा नया शपथ पत्र
05-Jan-2022 11:06 AM
सकरी में कचरे की डंपिंग, रायपुर नगर निगम से हाईकोर्ट ने मांगा नया शपथ पत्र

बिलासपुर, 5 जनवरी। नगर निगम रायपुर पर्यावरण संरक्षण मंडल के निर्देश के विपरीत सकरी में शहर से निकलने वाले कचरे की डंपिंग कर रहा है। इसे लेकर व्यास मुनि द्विवेदी की ओर से दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डबल बेंच में सुनवाई हुई।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पर्यावरण संरक्षण मंडल को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया था कि सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियम का पूरी तरह पालन किया जाए।

याचिकाकर्ता की ओर से फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करते हुए बताया गया नगर निगम ने किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया है बल्कि कचरे से निकलने वाले गंदे पानी से सकरी में तालाब बन चुका है।
कोर्ट ने रायपुर नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर नया शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है, जिसमें स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।


अन्य पोस्ट