कोरिया

लिनेस क्लब ने मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व
25-Jul-2021 9:24 PM
लिनेस क्लब ने मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 जुलाई।
गुरु पूर्णिमा पर समाजसेवी संस्था लिनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा सिविल लाइन स्थित श्री शिरडी सांई दरबार में शाम 7 बजे आरती के समय पहुंचकर प्रसाद एवं फल वितरित किया गया।

अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने  कहा कि यह सत्य है कि गुरु बिना ज्ञान नहीं। गुरु ही हमें ईश्वर से मिलने का मार्ग बताते हैं। गुरू एक भाव है ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग है, लेकिन जिसकी जितनी पात्रता उतना ही वह ले सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष हमारा मुख्य उद्देश्य  डिस्टिक प्रोजेक्ट के अनुसार मधुमेह निवारण, पीडि़त मानवता, पर्यावरण पुनर्जीवन, व्यसन मुक्ति पर जागरूकता, शिक्षा, शहरी स्वच्छता, भूख निवारण, युवाओं के लिए कार्यक्रम, स्वरोजगार एवं पशु पक्षियों की सुरक्षा विषयों पर हम अधिक से अधिक कार्य करेंगे।

इस अवसर पर क्लब की सचिव प्रतिभा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मधु जैन, चेयरपर्सन अनिता फरमानिया, कमलेश अरोड़ा, प्रीति अग्रवाल एवं माइक्रो मेंबर बेबी मखीजा उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट