कोरिया

झारखंड से ब्राउन शुगर ला रहे 2 नाबालिग गिरफ्तार
08-Jul-2021 3:17 PM
झारखंड से ब्राउन शुगर ला रहे 2 नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 जुलाई।
स्थानीय पुलिस ने झारखंड से बाइक में ब्राउन शुगर की तस्करी करते 2 नाबालिगों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर में पेश किया।

मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सोल्ड होंडा मोटरसाइकिल में ब्राउन शुगर बिक्री करने झारखंड से राजनगर (मप्र) की ओर जा रहे हैं। सूचना पर बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ की ओर आने-जाने वाले नेशनल हाइवे-43 रेलवे क्रासिंग बेलबहरा के पास चेकिंग के दौरान एक काले रंग के होंडा होरनेट मोटरसाइकिल में 2 लडक़े मिले। आधार कार्ड से आरोपियों के नाबालिग होने की पुष्टि होने पर वार्ड क्र. 13 जेपी कॉलोनी काली मंदिर के पास न्यू राजनगर (मप्र) निवासी 16 एवं 17 वर्षीय दोनों आरोपियों के वारिसानो को सूचना देकर विधिवत विधिविरूद्ध बालकों की तलाशी लेने पर 2-2 पैकेट ब्राउन शुगर वजन लगभग 25.115 एमजी जब्त किए गए। जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए आंकी गई है।


अन्य पोस्ट