कोरिया

होटल में थी बेटी की शादी, सूने घर से 2 लाख से अधिक कैश ले उड़े चोर
02-Jul-2021 12:47 PM
होटल में थी बेटी की शादी,  सूने घर से 2 लाख से अधिक कैश ले उड़े चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 जुलाई।
परिवार घर से बाहर बेटी की शादी में व्यस्त था और इधर चोरों ने घर के सूनेपन का फायदा उठाते हुए 2 लाख से अधिक की रकम पर हाथ साफ कर दिया। यह तो गनीमत रही कि आलमारी में रखे जेवर चोरों के हाथ लगने से बच गए।

मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत वार्ड क्र. 15 कॉलेज के सामने निवासरत शिक्षक राजेंद्र श्रीवास्तव के घर पर बेटी की शादी थी। गुरूवार की रात होटल हसदेव इन में आयोजित शादी समारोह में पूरा परिवार शामिल होने चला गया था। शुक्रवार की सुबह 7 बजे बेटी की विदाई से पहले जब राजेंद्र श्रीवास्तव किसी काम से अपने घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का डोर लॉक टूटा हुआ है और ताला गायब है। चोरी की आशंका पर वे कमरे में दाखिल हुए तो बेडरूम में बेड के ऊपर सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी तीनों आलमारियां खुली हुई थीं और उनके लॉकर भी टूटे हुए थे। एक आलमारी के लॉकर में रखे डेढ़ लाख रूपए कैश जिसका शादी के विभिन्न कार्यों में भुगतान करना था, वह गायब था। इसके अलावा 3 दिन पहले 29 जून को शादी कार्यक्रम में मिली व्यवहार की राशि के लिफाफे जिसमें करीब 50 हजार से अधिक की रकम थी, एक थैले में रखे थे, वह भी गायब था। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा घर का मुआयना किया गया। पुलिस द्वारा घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरी की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

चोरी होने से बचे जेवर
तीन आलमारी का लॉकर तोडक़र बारीकी से खंगालने वाले चारों के हाथ 2 सेट कीमती जेवर तक नहीं पहुंच पाए, जबकि जेवर आलमारी के दराज में ही गोपनीय तरीके से सहेज कर रखे गए थे। बताया जाता है कि जिस आलमारी से कैश पार हुए हैं, उसके समीप ही दूसरी आलमारी में बेटी जिसका विवाह हुआ है उसके और उसकी बहन के 2 सेट सोने के जेवरात रखे हुए थे। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोडक़र उसे खंगाला, लेकिन दराज में रखे जेवरात वे नहीं तलाश पाए।

 


अन्य पोस्ट