कोरिया

एडवेंचर पार्क बनने से केवल चिरमिरी नहीं बल्कि पूरे कोरिया जिले का होगा विकास-डॉ. विनय
29-Jun-2021 7:04 PM
 एडवेंचर पार्क बनने से केवल चिरमिरी नहीं बल्कि  पूरे कोरिया जिले का होगा विकास-डॉ. विनय

निगम के सभागार में सर्वदलीय बैठक सम्पन्न

विपक्ष के नेताओं के साथ ही मजदूर, सामाजिक व व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहयोग का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 29 जून। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वाले एडवेंचर पार्क से केवल चिरमिरी नहीं बल्कि पूरे कोरिया जिले का विकास होगा। उपरोक्त बातें मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभागार में एडवेंचर पार्क को लेकर आयोजित सर्वदलीय सभा को संबोधित करते हुए कही।

डॉ. विनय ने आगे कहा कि पूरे छतीसगढ़ में कहीं भी एडवेंचर पार्क नहीं है। कोरिया प्रदेश का पहला जिला है जहां 100 करोड़ की लागत से एडवेंचर पार्क बनने जा रहा है। जहां 4 से 5 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

विधायक श्री जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 1927 से चिरमिरी की आबादी कोयले पर आश्रित रही है। पहले 13-14 कोयला खदानें यहां होती थी, जो घटकर 3-4 खदानें रह गई है। आगे नई कोयला खदानों के खुलने की संभावनाएं काफी कम है।

पहली बार कोयला से हटकर पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं तलाश की जा रही है जिसकी पहली कड़ी एडवेंचर पार्क है, लेकिन इसे सफल बनाने के लिए दलगत भावना से ऊपर उठकर क्षेत्र के सभी राजनैतिक दलों, श्रमिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों को सहयोग करना होगा। तभी हम इसे मूर्त रूप दे पाने में सफल होंगे।

इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि चिरमिरी प्राकृतिक दृष्टि से बहुत सुंदर है । केवल उसे सजाने व संवारने की जरूरत है । एडवेंचर पार्क पहुंचने से पहले पार्क जैसा माहौल दिखना चाहिए। इसके लिए पहाड़ो को तराशकर वहां बस्तर आर्ट व अन्य आर्ट बनाना चाहिए। इसके साथ ही पार्क में एक वाच टावर भी बनना चाहिए जहां से पूरे चिरमिरी के प्राकृतिक दृश्य को देखा जा सके।

श्री पटेल ने चिरमिरी में लघु उद्योगों की श्रृंखला बनाने पर जोर देते हुए कहा कि चिरमिरी में मसले, पापड़, दोना पत्तल जैसे कई लघु उद्योग लगाने का प्रयास किया जाना चाहिए। एक लघु उद्योग न्यूनतम 4 से 5 लोगो को रोजगार प्रदान करता है ।

श्रमिक नेता राम कुमार कनोजिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चिरमिरी में बनने वाला एडवेंचर पार्क पूरे छतीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। घोषणा के अनुरूप चिरमिरी में मेडिकल कालेज की भी स्थापना होनी चाहिए ।

जनता कांग्रेस (जे) के संस्थापक सदस्य शाहिद महमूद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एडवेंचर पार्क चिरमिरी में कहीं भी बने, उनकी पार्टी का पूरा समर्थन रहेगा।

व्यापार संघ के प्रतिनिधि उपेंद्र जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चिरमिरी के ज्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं है कि एडवेंचर पार्क होता क्या है ? लोगों को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। चिरमिरी कि स्थायित्व के लिए जो भी कदम उठाए जाएंगे, उसमें व्यापार संघ पूरा सहयोग करेगा ।

सर्वदलीय सभा को निगम सभापति गायत्री बिरहा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंजीत सिंह, वरुण शर्मा, भाजपा चिरमिरी मंडल के अध्यक्ष रघुनंदन यादव, पूर्व महापौर डंबरु बेहरा, पूर्व सभापति कीर्ति बासो, श्रमिक। नेता राम कुमार, व्यापार संघ के प्रतिनिधि मुन्ना अग्रवाल, हिन्दू सेना के अविनाश विश्वकर्मा, युवा नेता राहुल भाई पटेल, शिवांश जैन, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एडवेंचर पार्क को लेकर चल रहे दावे व भ्रम को दूर करने के लिए चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल ने रविवार को दोपहर 2 बजे से चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभागार में यह सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। सभा का संचालन निगम के सचिव श्याम देशपांडे ने किया।


अन्य पोस्ट