कोरिया
नहीं रहे लोक कलाकार शिव भजन
29-Jun-2021 6:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 29 जून। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजी निवासी लोक कलाकार शिवभजन सिंह का 80 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन हो गया। स्व. शिवभजन सिंह आयम लोक कलाकार थे। उन्होंने सुआ, शैला, कर्मा, ददरिया, जश गीत, फाग गीत पर ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर पर अपनी कला का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया था। उनके निधन पर सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लोक कला के लिए बुजुर्ग शिवभजन सिंह के द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनका निधन क्षेत्र और लोक कला के लिए अपूर्णनीय क्षति है। विधायक ने मृतात्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवार को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे