कोरिया

गाँव में शिक्षा का दीप जलाने शिक्षिका का सराहनीय प्रयास
09-Jun-2021 6:06 PM
गाँव में शिक्षा का दीप जलाने शिक्षिका का सराहनीय प्रयास

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जून।
बच्चों को नियमित शिक्षा से जोड़े रखने के लिए शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कई नवाचार किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आमाराइट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पुन: शिक्षा का दीप जलाने का प्रयास प्राथमिक शाला शंकरगढ़ ब्लाक मनेंद्रगढ़ की शिक्षिका मीना जायसवाल द्वारा किया जा रहा है। ग्रीष्म काल में बच्चों को आमाराइट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुछ सामान्य ज्ञान, दैनिक जीवन से सम्बंधित प्रश्नों एवं कुछ रोचक प्रश्नों को लिया गया है और बच्चों को उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें अभिभावकों की भी पूर्ण सहभागिता है। शिक्षिका द्वारा आमाराइट प्रोजेक्ट के प्रश्नों के वितरण के साथ ही बच्चों एवं अभिभावकों को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कोरोना वायरस के प्रति आज भी सावधानी बहुत जरूरी है, पुन: जागरूक संदेश दिया गया।
 


अन्य पोस्ट