कोरिया

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दामों का विरोध
05-Jun-2021 8:57 PM
 पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दामों का विरोध

   विधायक कमरो समेत कांग्रेसियों ने घरों के सामने दिया धरना     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मनेंद्रगढ़, 5 जून।
लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि महंगाई का असर हर वर्ग पर पड़ रहा है। आम व्यक्ति की जेब से लेकर रसोई के चूल्हे तक महंगाई की मार साफ दिखाई दे रही। कमर तोड़ महंगाई में लोगों के घरों का बजट बिगड़ चुका है। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो सहित कोरिया जिले भर के कांग्रेसियों ने अपने-अपने घरों के सामने बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया है। मनेंद्रगढ़ में भरतपुर सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो अपने कार्यालय के सामने नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश साहू के साथ कोरोना गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में धरना दिया।

  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ शहर के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अपने निवास के सामने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया, वहीं कोरिया जिले के कोटाडोल, जनकपुर, सोनहत, चिरमिरी, खडग़वा, मनेंद्रगढ़, झगड़ाखाड, लेदरी, खोंगापानी,  केल्हारी क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी नेता व कांग्रेस पदाधिकारी एवं  कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के  कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में अपने-अपने घरों के सामने कोरोना गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रगट किया है।
 विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। आज लगभग हर घर में बाइक और अधिकांश घरों में कार है, जो डीजल और पेट्रोल से चलती है। ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहन भी डीजल से संचालित होते हैं, ऐसे में डीजल का महंगा होना अन्य सामग्री को भी महंगा करेगा, क्योंकि ट्रांसपोर्टिंग महंगी हो चुकी है। यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। कहने के लिए केवल तीन चीजें महंगी हुई है, लेकिन इसका सीधा असर हर सामान की महंगाई पर पड़ेगा। महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
प्रभा पटेल ने कहा कि पूरे देश मे पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही है बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सबको एकजुट होकर केंद्र सरकार की नाकामयाबियों को आगे लाना होगा. महंगाई और बेरोजगारी का आंकड़ा काफी ऊपर जा रहा है। 
 कृष्ण मुरारी तिवारी ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी की सरकार आज पेट्रोल डीजल की कीमत को बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ रही है। डीजल की बढ़ती कीमत से किसान, आम जनता महंगाई की मार झेल रही हैं सबको मिलकर भाजपा की सरकार को उखाडक़र फेंकना होगा। 
 राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी किया जा रहा है । पेट्रोल डीजल के साथ साथ खाने के तेल में भी बेताहशा वृद्घि की गई है। राजेश साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। एक तरफ जहां लोग कोरोना की मार से ग्रसित हैं वही दूसरी ओर महंगाई की दोहरी मार झेल रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट