कोरिया

लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामले में राज्य में कोरिया पहले नंबर पर
18-May-2021 8:52 PM
लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामले में राज्य में कोरिया पहले नंबर पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 18 मई।
कोरिया जिले में आज भी 500 कोरोना संक्रमित पाए गए, वहीं कल 17 मई को 556 कोरोना संक्रमित पाये गये थे। कल भी कोरिया राज्य में नंबर एक पर था। आज दूसरे दिन भी कोरिया में संक्रमण कम नहीं हुआ है, कल के मुकाबले आज 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि कल आंकड़ा बढक़र 5 था। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण में कमी आते नहीं दिख रही है तो चिरमिरी बीते एक माह से हॉट स्पॉट बना हुआ है।

कोरिया जिले में आज मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 198 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 302 की संख्या में पॉजिटिव मिले, इस दिन कुल 603 लोग स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गये। वही इस दिन 2 मौत भी दर्ज की गयी। इस तरह अब तक कुल मौतों की संख्या जिले में 148 हो गयी। इस दिन कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 4204 रही। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र शिवपुर चरचा में 26, बैकुंठपुर में 17, चिरमिरी में 111, मनेंद्रगढ़ में 26, लेदरी में 5, झगराखांड में 7 तथा खोंगापानी में 6 पॉजिटिव मिले। 

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र बैकुंठपुर में 137, खडग़वां में 67, मनेंद्रगढ़ में 57, सोनहत में 27, जनकपुर में 14 पॉजिटिव मिले। इस दिन कंचनपुर कोविड हास्पिटल में 93, एसईसीएल चरचा अस्पताल में 15, एसईसीएल अस्पताल मनेंद्रगढ़ में 37, एसईसीएल अस्पताल चिरमिरी में 14 तथा कोविड केयर सेंटर जनकपुर में 5 की संख्या में संक्रमित भर्ती रहे, जबकि होम आईसोलेशन में कुल 4040 लोग रहे। 

कल 17 मई को शहरी क्षेत्र शिवपुर चरचा में 16, बैकुंठपुर में 43, चिरमिरी में 109, मनेंद्रगढ़ में 50, लेदरी में 1, झगराखांड में 5 तथा खोंगापानी में 4 पॉजिटिव मिले। 

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र बैकुंठपुर में 130, खडगवॉ में 79, मनेंद्रगढ़ में 46, सोनहत में 39, जनकपुर में 34 पॉजिटिव मिले। इस दिन कंचनपुर कोविड हास्पिटल में 78, एसईसीएल चरचा अस्पताल में 13, एसईसीएल अस्पताल मनेंद्रगढ़ में 32, एसईसीएल अस्पताल चिरमिरी में 13 तथा कोविड केयर सेंटर जनकपुर में 5 की संख्या में संक्रमित भर्ती रहे। जबकि होम आईसोलेशन में कुल 3873 लोग रहे।

कई दुकानों को खोलने की छूट के साथ भीड़ बढ़ी
कोरिया जिले मेे आगामी 31 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का विस्तार कर दिया गया है इस बार कुछ और दुकानों को शर्तों के अधीन निर्धारित समय तक खोलने की छूट दी गयी है जिसके बाद कई दुकानों में लोगों की भीड़ जुट रही है। वहीं बैंकों में भी सामान्य लेन देन की छूट मिल गयी जिसके चलते कुछ बैंकों में सुबह  खुलने के साथ ही भीड़ जमा दिखाई देती है जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इसी तरह का हाल बाजार में बै, कई दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इस तरह की लापरवाही संक्रमण को बढ़ा सकता है।


अन्य पोस्ट