कोरिया

पत्रकारों को मिले कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स का दर्जा
06-May-2021 5:09 PM
पत्रकारों को मिले कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स का दर्जा

मनेन्द्रगढ़, 6 मई। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संक्रमण के खतरे के बीच कार्य कर रहे पत्रकारों को कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स का दर्जा दिए जाने की मांग की है।

तत्संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक कमरो ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर पूरे देश एवं राज्य में फैल रहा है और संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में भी पत्रकार दिन-रात जानकारी एकत्रित कर स्थिति से अवगत करा रहे हैं। उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव रोकथाम हेतु अखबारों और न्यूज चैनलों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कर लोगों को लगातार जागरूक ोिकया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में जिस प्रकार राजस्व, स्वास्थ्य एवं पुलिस प्रशासन संक्रमण के खतरे के बीच कार्य कर रहा है, उसी प्रकार पत्रकार भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में यदि उनको भी कोरोना वारियर्स का दर्जा प्राप्त हो तो पत्रकारों का हौसला और बढ़ेगा।
 


अन्य पोस्ट