कोरिया

बीमाकर्मी हड़ताल पर
18-Mar-2021 7:03 PM
बीमाकर्मी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरिमिरी, 18 मार्च। भारतीय जीवन बीमा निगम देश व्यापी हड़ताल में है। ईपीओ का फैसला निरस्त करने की मांग को लेकर आज देश व्यापी हड़ताल के तहत 18 मार्च को पूरे देश मे वेतन बढ़ोत्तरी लागू करने सहित बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत करने के फैसले को समाप्त करने की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया, आल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन, आल इंडिया एलआईसी इम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर चिरमिरी शाखा के अधिकारी एवम कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर है।

इस दौरान हड़ताल में शामिल अधिकारी कर्मचारी केंद्र सरकार पर कई हमले किये। उन्होंने कहा कि प्रॉफिट देने वाली संस्था में एफडीआई की बढ़ोत्तरी घातक साबित होगी। हड़ताल में शामिल अधिकारी  कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर ही धरना देते हुए विरोध प्रकट किए।


अन्य पोस्ट