कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 मार्च। जब पूरे विश्व पर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा मंडरा रहा था तब इन स्वच्छता कर्मियों ने सारे खतरों को दरकिनार कर हमें स्वस्थ रखने के लिए साफ-सफाई रखने का कार्य किया। आज हम इन्हें सम्मानित करते हुए इनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हैं।
चेतना महिला संगठन झगराखंड द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में संगठन की संस्थापक और अध्यक्षा अनामिका चक्रवर्ती ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अगर हम सब स्वस्थ हैं तो इन्हीं महिलाओं की साफ-सफाई के कारण ही हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका इंद्रा सेंगर ने कहा कि महिलाएं मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त हैं बस उन्हें थोड़े से सहयोग की जरूरत है ताकि वे भी स्वतंत्र रूप से अपनी पहचान बना सकें। चेतना महिला संगठन झगराखंड ने नगर पंचायत की स्वच्छता दीदियों को उनके कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर अल्पना चक्रवर्ती, तुलिका राय, नीलम सोनी, सुषमा श्रीवास्तव, वीरांगना श्रीवास्तव, नगर पंचायत झगराखंड उपाध्यक्ष मो. सत्तार सहित संगठन की सदस्य और नागरिक उपस्थित रहे।