कोरिया
नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प आज
13-Mar-2021 7:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 13 मार्च। स्व. सरदार चरण सिंह खनूजा (लट्टे) की स्मृति में 14 मार्च रविवार को स्थानीय पुराना गुरूद्वारा के पास स्टेशन रोड दुर्गा पंडाल के पीछे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प में शहर के नामचीन चिकित्सक डॉ. विकास पोद्दार, डॉ. किरण किशोर एवं डॉ. सौरभ सिंह अपनी सेवाएं देंगे। शिविर की मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ के सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह होंगे। नागरिकों से कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे