कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 15 फरवरी। जनपद पंचायत बैकुंठपुर क्षेत्र के पटना थानांतर्गत ग्राम छिदिया में दो पक्षों में आपसी विवाद तूल पकडऩे के बाद छिंदिया चौक में 15 फरवरी को चक्काजाम कर दिया गया। इस दौरान गांव में तनाव का माहौल बन गया। इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से चर्चा कर जाम को हटाने में जुट गयी। पुलिस हस्तक्षेप के बाद चक्काजाम को हटा लिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी की सुबह पटना थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदिया में बाइक से एक व्यक्ति को ठोकर लगने के बाद विवाद शुरू हुआ, जिसके चलते मारपीट की नौबत आ गयी। मारपीट की घटना के बाद मामला तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद एक पक्ष के समर्थकों द्वारा छिंदिया चौक में जाकर बैठ गये और काफी देर तक चौक को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत व समझाइश के बाद छिंदिया चौक को खाली कराया। वहीं शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।