कोरिया
रोजगार सहायक के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत
02-Feb-2021 7:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 2 फरवरी। ग्राम पंचायत सेमरा निवासी इंदल प्रसाद कुर्रे ने रोजगार सहायक के द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत कलेक्टर से की है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत सेमरा के रोजगार सहायक भानू प्रताप सिंह के द्वारा मनरेगा के कार्यों में फर्जी हाजरी भरकर शासन के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। रोजगार सहायक के द्वारा विगत वर्षों से ग्राम पंचायत सेमरा में चल रहे सभी रोजगार गारंटी कार्य में मनमानी तरीके से कुछ व्यक्ति जो ग्राम पंचायत से करीब 55 किलोमीटर दूर निवास करते हैं तो वहीं कुछ जो वर्षों से ग्राम पंचायत सेमरा में नहीं हैं मस्टर रोल में उनकी हाजरी भरकर शासन के पैसे का दुरूपयोग किया गया है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से रोजगार गारंटी में चल रहे कार्यों की जांच करा उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे