कोरिया

डीईओ ने किया शिक्षिका का सम्मान
02-Feb-2021 4:50 PM
डीईओ ने किया शिक्षिका का सम्मान

मनेन्द्रगढ़, 2 फरवरी। अरविंदो सोसायटी के माध्यम से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऑडिटोरियम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा विकासखंड मनेंद्रगढ़ के प्राथमिक शाला शंकरगढ़ में.पदस्थ शिक्षिका मीना जायसवाल का सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि शिक्षिका जायसवाल के द्वारा विगत 3 माह से इनोवेटिव पाठशाला वैकल्पिक शैक्षणिक कलेंडर के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षिका के द्वारा किये जा रहे अनवरत प्रयासों को मंच के माध्यम से सम्मानित कर सराहा गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, डीएमसी अजय मिश्रा, बीईओ बैकुंठपुर देवेश जायसवाल, एपीसी राजकुमार चाफेकर एवं अरविंद सोसाइटी रायपुर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पवन कुमार दुबे थे। 

इस दौरान डीईओ ने अन्य शिक्षकों को  भी सम्मानित किया।
 


अन्य पोस्ट