कोरिया

बैंक में महिला के पर्स से 70 हजार उड़ाने वाले नाबालिग सहित 2 पकड़ाए
30-Jan-2021 6:04 PM
बैंक में महिला के पर्स से  70 हजार उड़ाने वाले  नाबालिग सहित 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 जनवरी।
पुलिस ने 3 दिन पहले बैंक में एक महिला के पर्स से 70 हजार रूपए पार करने के मामले में एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है, आरोपियों के पास से पुलिस ने 68 हजार रूपए बरामद किए हैं।

मनेंद्रगढ़ पुराने पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग के समीप रहने वाली वर्षा अग्रवाल 27 जनवरी बुधवार की दोपहर बाद करीब सवा 2 बजे बैंक ऑफ इंडिया में 70 हजार रूपए जमा करने गई हुई थी। महिला ने रकम अपने पर्स में रखी हुई थी, लेकिन जब राशि जमा करने के लिए उसने पर्स से रकम निकालनी चाही तो रकम गायब थी। महिला ने पुलिस में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा बैंक एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हांकित कर उनसे पूछताछ की गई। 

थानांतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर बसोरपारा निवासी आरोपी 21 वर्षीय अजय बसोर उर्फ छोटू एवं उसके साथ एक नाबालिग को घटना में शामिल होना पाया गया। आरोपियों से चोरी गई रकम 68 हजार रूपए बरामद किए गए शेष रकम को आरोपियों ने खाने-पीने में खर्च करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट