कोरिया

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बैकुंठपुर 29 जनवरी। बैकुंठपुर सोनहत मार्ग पर बैकुंठपुर रोड व कटोरा रेल खण्ड के बीच खरवत रेलवे फाटक आज 30 जनवरी से हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा। इसकी तैयारियॉ पूर्व से चल रही थी।
जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मण्डल अंतर्गत बैकुण्ठपुर रोड व कटोरा स्टेशन के मध्य किमी 970-15-16 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या एबी 43 खरवत रेल्वे फाटक को रेल्वे प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक कारणों से आज 30 जनवरी से स्थाई रूप से बंद कर दिया जायेगा। इसके लिए पूर्व से तैयारियॉ शुरू कर दी गयी थी। उक्त फाटक को बंद करने के पूर्व रेलवे प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करा दिया गया है।
सडक यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पास में ही किमी 971-3-4 पर लिमिटेड हाईट सबवे से सडक यातायात बनाई गयी है जिसके माध्य से सडक यातायात सुचारू रूप से चालू हो जायेगा। इसी मार्ग से होकर लोगों व वाहनों की आवाजाही होगी। इसके लिए उक्त रेल खण्ड पर अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि रेल्वे द्वारा पूर्व से ही मानव सहित रेल्वे फाटक को बंद करने की कवायद शुरू कर दी गयी थी जो कि पूरा हो गया है। इसके साथ ही अब लोगों का आवागमन सुरक्षित तरीके से हो सकेगा साथ ही रेल्वे का मैन पावर भी बचेगा जिसका उपयोग अन्य कार्यो के लिए किया जा सकेगा। मानव सहित रेल्वे फाटक पर जब रेल के आवागमन के दौरान फाटक बंद कर दिया जाता था इसके बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर रेल्वे लाईन को पार करते थे जिससे कि हमेशा ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। अब मानव रहित रेल्वे फाटक की सुविधा हो जाने के बाद बैकुण्ठपुर सोनहत मार्ग पर उक्त स्थल पर लोग सुरक्षित रेल्वे लाईन को पार कर आना जाना कर सकेेगे। जिससे कि उक्त स्थल सुरक्षित हो जाने के साथ ही रेल्वे को वहॉ पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की भी अब जरूरत नही होगी।