कोरिया

बैकुंठपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चों को सजा के तौर पर गांव में ही पहले तो पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया, बाद में 50-50 बार उठक-बैठक भी करवाई गई।
मामला भरतपुर विकासखण्ड के तोजा गांव का है जिसमें बच्चों पर ग्रामीणों का आरोप है कि घर में घुसकर रुपयों की चोरी की, सजा के तौर पर गांव में ही पहले तो पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया, बाद में 50-50 बार उठक-बैठक भी करवाई गई। मुर्गा बनाने के दौरान दस से बारह साल के मासूमों की पीठ पर ईंट का आधा टुकड़ा भी रखा गया।
ग्रामीणों ने माना कि यह मामला अगर थाने और कोर्ट-कचहरी तक जाएगा तो बच्चों का भविष्य बिगड़ जाएगा।
चोरी करते किसी ने नहीं देखा, लेकिन संदेह के आधार पर पकडक़र पूछताछ की गई, तो बच्चों ने अपराध कबूल लिया। तोजा गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने माना कि यह मामला अगर थाने और कोर्ट-कचहरी तक जाएगा तो बच्चों का भविष्य बिगड़ जाएगा। इसीलिए गांव में ही दंडित करने का निर्णय लिया।