कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के दिन पटना थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार पटना थानांतर्गत ग्राम मुरमा निवासी जीवन सिंह घटना दिवस 26 जनवरी को तडक़े 4 बजे अपनी पत्नी देवकुंवर से शराब मांगने को लेकर विवाद कर रहा था। इसी दौरान आवेश में आकर जीवन सिंह ने चूल्हे में जल रही लकड़ी से अपनी पत्नी देवकुंवर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे देवकुंवर को दोपहर 2 बजे मौत हो गई।
घटना की सूचना मृतका का भाई रामू सिंह द्वारा पटना पुलिस को दी गयी जिस पर सहायक उप निरीक्षक ओपी दुबे मौका जॉच करने पहुॅचे और मृतका का शव मकान से बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का परीक्षण कराया। साथ ही आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना शुरू की तब बयानों के आधार पर मृतका के पति को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया जिसके द्वारा अपनी पत्नी का हत्या करना पुलिस के समक्ष स्वीकार किया।