कोरिया

जशपुर से लग्जरी कार से पहुंचे थे चोरी करने, टायर पंचर, 2 पकड़ाए, 3 फरार
16-Jan-2021 1:54 PM
जशपुर से लग्जरी कार से पहुंचे थे चोरी करने, टायर पंचर, 2 पकड़ाए, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 16 जनवरी।
बीती रात जशपुर से चोर चोरी करने के लिए लग्जरी कार से आये, चोरी कर भागने के दौरान वाहन का टायर पंचर हो जाने पर पकड़े गये। स्थानीय लोगों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं चोरों के तीन साथी पैदल ही रात का फायदा उठाते हुए भाग निकले।

पुलिस के अनुसार 15 जनवरी की रात में कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत स्थित छोटू बजाज गैरेज बाजारपारा में अज्ञात चोर वाहन में सवार होकर चोरी करने की नीयत से पहुंचे और चोरी करने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान घर के सदस्यों के जाग जाने के बाद तीन चोर घरवालों की आवाज सुनकर भाग निकले। इसी दौरान दो अज्ञात चोर वाहन में बैठकर भागने की कोशिश कर रहे थे कि उनके वाहन का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद दोनों वाहन से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे, तभी पटना निवासी पिंटू खान, राजेश व टिक्का खान की नजर भाग रहे चोरों पर पड़ी तो उन्होंने दौडक़र दोनों चोरों को पकड़ लिया और फिर रात में ही पटना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उनके द्वारा प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। 


अन्य पोस्ट