कोरिया

रेत रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि लामबंद
13-Jan-2021 7:03 PM
रेत रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी। केल्हारी ग्राम पंचायत भवन में रेत रॉयल्टी के नाम पर रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली और गुंडागर्दी के खिलाफ सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई।

मनेंद्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह की उपस्थिति में निर्माण समिति के सभापति मकसूद आलम की अध्यक्षता में सभी जनपद सदस्य, सरपंच, उप सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में ऐसे अवैध वसूली करने वाले अवांछित तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।

सभी ने निर्णय लिया कि क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो को आवेदन सौंपकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। निर्माण समिति जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सभापति मकसूद आलम ने कहा कि ऐसे अवैध वसूली के खिलाफ हम सब एक। जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह ने कहा कि पहाड़हसवाही ग्राम पंचायत के केवई नदी में 5 हेक्टेयर रकबा का रेत उत्खनन का ठेका टेंडर के माध्यम से हो गया है जहां से शाशन के द्वारा निर्धारित रेत रॉयल्टी लेकर रेत बेचने का अधिकार रेत ठेकेदार को मिला हुआ है उसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार से

अन्य अवैध वसूली यदि रेत ठेकेदार या उसके कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केल्हारी क्षेत्र से दूरस्थ ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि और आम जनता को किसी भी तरह से किसी भी प्रकार का दबाव, अवैध वसूली या गुंडागर्दी रेत कर्मचारियों या अन्य किसी के द्वारा भी किया जाता है तो ऐसे अवांछित तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने के लिए सभी सरपंच  साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर जनपद सदस्य रामलाल, लक्ष्मी सिंह, अनीता सिंह, सरपंच जीवंती एक्का, रजनी सिंह, सोनकुंवर, चंद्रवती, कुंवर सिंह, लखन, बाबूलाल, राधना, जुगड़ीबाई, लल्लू पाव, गोविंद, चंपाकली, अमरसाय, पंचवती, खुन्ना पाव, मान सिंह, राजकुमार पुरी, रूपेश, विजय दिवान, लक्ष्मण गुर्जर, बीरबली एवं राजकुमार तिवारी उपस्थित रहे।

विधायक ने एसडीएम को कार्रवाई करने निर्देशित किया

केल्हारी क्षेत्र में रेत रॉयल्टी के नाम पर रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली व गुंडागर्दी किए जाने का मामला भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा एसडीएम मनेंद्रगढ़ को इस मामले में मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट