कोरिया

पति, सास व ननंद पर दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज
13-Jan-2021 6:21 PM
पति, सास व ननंद  पर दहेज प्रताडऩा  का केस दर्ज

मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी। मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत मौहारपारा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति, सास व ननंद पर उसे शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडि़त किए जाने की नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

मौहारपारा मायके में रह रही 37 वर्षीया पीडि़ता गीता कर्मकार ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि उसकी शादी वर्ष 2016 में चुनार (उप्र) निवासी अरूण कुमार के साथ संपन्न हुई थी। शादी में हैसियत अनुसार उपहर एवं नगद 4 लाख 90 हजार, घरेलू सामान और जेवर आदि उसके पिता ने दिए थे। पीडि़ता ने कहा कि वह अपने ससुराल गई जहां पति अरूण कुमार, सास मीना देवी और ननंद प्रीति कुमारी तीनों मिलकर दहेज की मांग को लेकर उसके मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। मामले में पुलिस ने दुमदुमा चुनाव मिर्जापुर (उप्र) निवासी आरोपी पति 35 वर्षीय अरूण कुमार कश्यप, 55 वर्षीया सास मीना देवी एवं ननंद प्रीति कश्यप के खिलाफ दजेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट