कोरिया

नाला मद की सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को प्रशासन ने रूकवाया
10-Jan-2021 7:18 PM
नाला मद की सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को प्रशासन ने रूकवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी। शहर से लगे ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर एसडीएम के द्वारा मौके पर पटवारी को भेजकर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में ढाबा के पीछे की भूमि खसरा नं. 195 शासकीय नाला मद की भूमि पर ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के जनप्रतिनिधि के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। गुरूवार को ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ निवासी 31 वर्षीय बृजमोहन पिता हीरालाल गोंड़ ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनेन्द्रगढ़ को सूचना दी। सूचना पर पटवारी शिमोन लाल को तत्काल मौके पर जांच के लिए भेजा गया। जांच में पटवारी द्वारा नाला मद की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होना पाए जाने पर तत्काल वहां चल रहे काम को बंद करा दिया गया। जानकारी मिली है कि यहां शासकीय जमीन पर अवैध पोल्ट्री फॉर्म निर्माण की तैयारी चल रही थी। पटवारी शिमोन लाल ने बताया कि एसडीएम के द्वारा मौका मुआयना के लिए उन्हें भेजा गया जहां उन्होंने मो. हसीम अंसारी  एवं शिवधारी सिंह के द्वारा अतिक्रमण करना पाया। पटवारी ने बताया कि उनके द्वारा बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को सौंपा गया है। अग्रिम कार्रवाई जल्द ही तहसीलदार के द्वारा की जाएगी।

गौरतलब है कि बृजमोहन सिंह ने कुछ दिनों पूर्व ही एसडीएम मनेंद्रगढ़ को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की लिखित शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में नदी को पाटकर एवं शासकीय आबादी मद की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया गया है जिसके कारण नदी सूख गई है और चनवारीडांड़ का जल स्तर घट गया है। आने वाले समय में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शिकायत के बावजूद शासकीय भूमि पर अतिक्रमण जारी था।


अन्य पोस्ट