कोरिया
जिला पंचायत सदस्य ने किया पंचायत सचिवों की मांग का समर्थन
06-Jan-2021 6:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 जनवरी। शासकीयकरण की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से भी अधिक समय से काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर चल रहे ग्राम पंचायत सचिवों की मांग का जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम ने समर्थन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सचिवों के एक सूत्रीय मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र पूरा किए जाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ
पंचायत सचिव राज्य शासन और केंद्र शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में विशेष योगदान देते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पंचायत सचिव संघ द्वारा 2 वर्ष की परीविक्षा अवधि पश्चात् पूर्ण रूप से शासकीयकरण करने का आग्रह किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे