कोरिया

साल के पेड़ों की कटाई, रेंजर समेत अमले को नहीं है सुध
08-Jul-2024 7:01 PM
साल के पेड़ों की कटाई, रेंजर समेत अमले को नहीं है सुध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुण्ठपुर,  8 जुलाई। मनेन्द्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत कुँवारपुर परिक्षेत्र में विशाल साल के प्राकृतिक पेड़ों की कटाई जोरो पर है, परंतु कुवारपुर परिक्षेत्र के अधिकारियों समेत पूरा अमला गहरी नींद में है,। पेड़ों की कटाई पर विभाग का नियंत्रण नहीं रहा है।

जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के कुँवारपुर परिक्षेत्र के दक्षिण मसौरा बीट के घोड़बाहरा नाले के किनारे कक्ष क्रमांक 1232 में जमकर साल के बड़े-बड़े पेड़ो की कटाई की जा रही है।  इस कटाई के पीछे लकड़ी माफिया है, जो साल के पेड़ों को यहां से काटकर मप्र भेज रहे हंै। साल के प्राकृतिक पेड़ की बलि दी जा रही है, वहीं वन विभाग मूक दर्शक बना बैठा है।

जिस क्षेत्र में कूप कटाई, उन्हीं पेड़ों को काट डाला

जानकारी के अनुसार कुँवारपुर परिक्षेत्र के बीट क्रमांक 1232 में जनवरी और फरवरी माह में कूप कटाई हुई थी, इस क्षेत्र में पेड़ों की मार्किंग की गई थी, उन्हीं पेड़ों को काट डाला गया है। पेड़ों की कटाई की जानकारी विभाग को है, आज तक किसी पर भी पीओआर नहीं किया गया है।


अन्य पोस्ट