कोरिया

पूर्व विधायक पर एफआईआर दर्ज करने आवेदन
01-Jun-2024 8:38 PM
पूर्व विधायक पर एफआईआर दर्ज करने आवेदन

बैकुण्ठपुर (कोरिया) 1 जून। चिरमिरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल के विरुद्ध पोंडी थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। 

4 साल पुराना मामला है, जिसमें तत्कालीन विधायक डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा एसईसीएल के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह के बंगले पर जाकर पानी का पाइप काटा गया था।

जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने शिकायत में वर्ष 2020 में एसईसीएल के द्वारा सूचना के अधिकार पर प्रदान की गई जानकारी और वर्ष 2024 में थाना पोंडी से प्राप्त की गई जानकारी का आधार लिया गया है। इस संबंध में आईटीआई कार्यकर्ता ने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार को आधार बनाया है।

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी
इस शिकायत के साथ आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना के अधिकार पर महाप्रबंधक के बंगले के टूटे हुए पाइप की फोटो भी दी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार पर एक आवेदन प्रस्तुत कर पोंडी पुलिस से 2024 में जानकारी प्राप्त की, तब उसे ज्ञात हुआ कि पोंडी पुलिस के द्वारा इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। 

एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के महाप्रबंधक लोक सेवक होते हैं, साथ ही सिक्योरिटी विभाग का कर्मचारी बनमाली भी लोकसेवक है, किसी लोकसेवक के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए किसी गंभीर अपराध की सूचना थाना में दिए जाने पर अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज किया जाता है। इसके विपरीत पोंडी थाना के द्वारा इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।  


अन्य पोस्ट