कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 मई। ‘छत्तीसगढ़’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर के बाद रात्रि गश्तीदल ने काफी मात्रा में मध्यप्रदेश से आ रहा तेंदूपत्ता पकड़ा, पर सिर्फ 3 हजार गड्डी ही बताया।
इस संबंध में मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में लघु वनोपज के उप प्रबंध संचालक केएस खुटिया का कहना है कि अब सभी जगह पर नाका लगा दिया गया है, अब पत्ता नहीं आ रहा है।उन्हें इसकी जानकारी तक जनकपुर रेंजर ने नहीं दी थी कि 3000 तेंदूपत्ता जो मध्यप्रदेश से आ रहा है, उसे उन्होंने पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि मैं पूछ कर आपको बताता हूँ। बाद में उन्होंने बताया कि पकड़ाया तो है मैं आज उसी क्षेत्र में रहूंगा और अब मध्यप्रदेश से पत्ता नहीं आये, इसकी रणनीति बनाई जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ की खबर के बाद रात्रि गश्तीदल ने मध्यप्रदेश से आ रहे काफी मात्रा में तेंदूपत्ता को पकड़ा। पकड़े जाने के समय उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 30 से 40 हजार की मात्रा में गड्डियां थी, परंतु जनकपुर रेंज के अधिकारियों ने मात्र 3000 गड्डियां ही शो किया है। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार मध्यप्रदेश से तेंदूपत्ता आ रहा है और छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों के कार्ड में दर्शाया जा रहा है।