कोरिया

तालाब में नाग के जोड़े, गले में डाल कर घूमने से काटा और मौत
12-May-2024 8:02 PM
तालाब में नाग के जोड़े, गले में डाल कर घूमने से काटा और मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 12 मई। कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है, यहां स्थित तालाब में  नाग के जोड़े दिखे। एक नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है। एक व्यक्ति को नाग ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, उसकी गलती ये थी कि उसने नाग को गले में डाल लिया था।

जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपारा में स्थित तालाब में दूर-दूर से लोग नाग के दर्शन के लिए पहुंच रहे, नाग को देखने सुबह-शाम काफी भीड़ होती है। नाग भी तालाब के चारों ओर तैर कर घूमते रहते हैं और लोगों के द्वारा लाया दूध पीते है।

ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में घूम कर ग्रामीणों के पास नाग खुद आ जाते हंै, वो हर किसी के हाथ से दूध भी नहीं पीते हंै। ग्रामीण नाग को छू रहे हंै और वो उनका कुछ नहीं करता है, ये सिलसिला लगभग 15 दिनों से जारी है।  ग्राम के अमरसिंह ने नाग को गले में उठाकर यहां से ले जाने की कोशिश की तो नाग ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे को गुजरे तीन दिन बीत गए हैं।


अन्य पोस्ट