कोरिया

सडक़ हादसे में मौत, विधायक ने दी सहायता राशि का चेक
27-Jan-2024 8:50 PM
सडक़ हादसे में मौत, विधायक ने दी सहायता राशि का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 27 जनवरी। बीते दिनों सडक़ हादसे में भरतपुर विकासखंड के शेरी ग्राम पंचायत क ी10 साल की बच्ची अनन्या भुरतिया की मौत के बाद मृतकों के परिजनों को भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने तहसीलदार भरतपुर की मौजूदगी में आपदा राहत कोष से 25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की।

 विधायक रेणुका सिंह ने मृतिका के पिता रोहणी प्रसाद भुरतिया और माँ गीता भुरतिया के अलावा परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा-ऐसे हादसों पर शासन गंभीर है और तत्काल सहायता प्रदान कराया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा-ऐसे हादसों पर बिना किसी भेदभाव के प्रशासन तत्काल सहायता प्रदान करने की कार्रवाई पूरा करें। साथ ही विधायक रेणुका सिंह ने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। विधायक ने इस दौरान सडक़ पर जल्द जल्द से ब्रेकर बनाने के निर्देश तहसीलदार भरतपुर को दिए। इस दौरान जनपद पंचायत भरतपुर अध्यक्ष राजकुमारी बैगा व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

भावुक हुईं रेणुका सिंह

बीते दिनों जनकपुर तिराहे में बस हादसे का शिकार हुए मृतकों के घर भी विधायक रेणुका सिंह पहुंची। यहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात के दौरान विधायक रेणुका सिंह भावुक हो गईं और उनके आंखों में आंसू छलक पड़े। इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने प्रशासन को जल्द से जल्द मृतकों के परिजनों को सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट