कोरिया

आदिवासी छात्र से मारपीट, भृत्य निलंबित
21-Dec-2023 1:01 PM
आदिवासी छात्र से मारपीट, भृत्य निलंबित

थाने में शिकायत कर एफआईआर की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 21 दिसंबर।
कोरिया जिले में आदिवासी छात्रावास के 7वीं में अध्ययनरत छात्र की पिटाई के मामले में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने भृत्य संजय तिवारी को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है, वहीं थाने में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई है।

आरोप है कि बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पसला के प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में अध्ययनरत छात्र जसवंत सिंह की बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई करने वाला उसी छात्रावास का भृत्य था। घटना 20 दिसंबर की रात 10 बजे की है। 

मारपीट की सूचना पर ग्राम पंचायत के सरपंच छात्रावास पहुंचे थे और पीडि़त छात्र से बातचीत कर पंचनामा तैयार किया था, जिस पर ग्रामीणों के साथ दो सरपंचों ने हस्ताक्षर भी किए थे, उसके बाद पूरे दिन पीडि़त छात्र के साथ कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस में शिकायत की, वहीं आज दूसरे दिन मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए संगठन एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की है। 

अब तक मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है। दूसरी ओर मारपीट की सूचना पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने भृत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 


अन्य पोस्ट