कोरिया

ट्रांसफार्मर जला, 5 माह से अंधेरे में ग्रामीण
09-Dec-2022 6:15 PM
ट्रांसफार्मर जला, 5 माह से अंधेरे में ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 9 दिसंबर। एमसीबी जिले के घुघरी बड़वाहीपारा में पांच माह से ट्रांसफार्मर जल गया है, जिसका सुधार अब तक नहीं किया गया। जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूरी बरसात अंधेरे में रात गुजारी और अब ठंड आ गई, तब भी सुधार नहीं हो पाया है। जबकि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना विभाग को दी जा चुकी है।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मियों का कहना होता है कि पांच हजार रूपये दो, तब जाकर सुधार कार्य होगा।

 

इस तरह विद्युत वितरण कंपनी को सूचना देने के बाद भी कंपनी के कर्मचारी बिगड़े ट्रांसफार्मर का सुधार नहीं कर रहे हंै, बल्कि शिकायत पर राशि देने के बाद सुधार करने की बात कही जा रही है। जबकि प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को पांच माह से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से खेती के इस सीजन में कई तरह की परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट