कोरिया

8 माह में 107 बच्चे हुए सुपोषित
08-Dec-2022 5:20 PM
8 माह में 107 बच्चे हुए सुपोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 दिसम्बर।
जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में जिले के कई कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार देकर सुपोषित किया किया जा रहा है। इस वर्ष अभी तक अपै्रल से नवंबर तक 107 बच्चे सुपोषित होकर अपने घर जा चुके है। 
कोरिया जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण एवं पुनर्वास केंद लाया जाता है। कुपोषित बच्चे के साथ ही बच्चे की मां को भी आना पड़ता है, जहां पर कुछ दिनों तक अच्छी डाईट के साथ उपचार किया जाता है। यहां तब बच्चे व उनकी मां को रखकर उचित पोषण एवं उपचार किया जाता है जब तब कि बच्चा सुपोषित न हो जाये। जिसका नतीजा यह है कि प्रत्येक माह कई कुपोषित बच्चे जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में उचित डाईट एवं दवाईयों  के चलते सुपोषित होकर घर लौट रहे है। 
सरकार की यह योजना निश्चित ही कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। प्रत्येक माह यहां जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए लाया जाता है और कुछ दिनों तक चिकित्सीय निगरानी में रखकर सुपोषित कर उन्हे घर भेजा जा रहा है। जिले के कुपोषित बच्चों को पोषण एवं पुनर्वास केंद्र से काफी लाभ मिल रहा है। 
5 माह मेें 87 कुपोषित हुए सुपोषित 
जिला अस्पताल परिसर में संचालित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में लगातार कुपोषित बच्चे सुपोषित होकर घर लौट रहे है, जानकारी के अनुसार यहां सिर्फ 5 माह में ही 87 कुपोषित बच्चे सुपोषित हो चुके है और लगातार कई बच्चों को सुपोषित करने का कार्य किया  जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में 14, अगस्त में 23, सितंबर में 23, अक्टूबर में 15 तथा नवंबर 12 कुपोषित बच्चे पौष्टिक आहार एवं देखरेख से सुपोषित हो चुके है।

 


अन्य पोस्ट