कोरिया

कानून की बारीकियों से अवगत कराने पुलिस पहुंची गाँव
28-Nov-2022 6:25 PM
कानून की बारीकियों से अवगत कराने पुलिस पहुंची गाँव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 नवम्बर। एमसीबी पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम घुटरा बाजार में चलित थाना का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच, पंच के अलावा विद्यार्थी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी सचिन सिंह के द्वारा ग्रामीणों को महिला अधिकार, अपराध रोकथाम संबंधी जानकारी दिए जाने के साथ यातायात का उल्लंघन करने से होनी वाली हानियों, माल वाहन व ट्रेक्टर में सवारी नहीं बिठाए जाने, दुपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग न करने, सायबर अपराधों से बचने के तरीके बताए गए।

आमजनों को शराब सेवन से परिवार व समाज को हाने वाली हानियों के विषय में बताया गया। पुलिस द्वारा आम जनता से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नहीं करने व शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों में निवेश करने हेतु सुझाव दिए गए। वहीं बाहर से आने वाले अंजान व्यक्तियों से पूछताछ करने व गांव में आने से मना करने कहा गया। नाबालिग बच्चों से संबंधित अपराधों की सूचना थाने में देने के लिए कहा गया।

सामाजिक बुराई शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों से मुक्त ग्राम बनाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा आग्रह किया गया। वहीं वृद्धजनों के लिए सीनियर सिटीजन एक्ट, घरेलू हिंसा, बाल अपराध आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट