कोरिया

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 24 लाख मंजूर
21-Nov-2022 6:08 PM
प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 24 लाख मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 नवम्बर। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 24 लाख रूपए की राशि मंजूर की है। उन्होंने तहसील खडग़वां के ग्राम नेवरी की सुकवरिया की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस होरिल सिंह, तहसील मनेंद्रगढ़ के नई लेदरी की गुलबिया बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर वारिस तीरथ केंवट, ग्राम चनवारीडांड़ की गीतांजली की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर वारिस नरदेव सिंह के लिए क्रमश: 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इसी तरह तहसील मनेंद्रगढ़ के ग्राम शंकरपुर की दुर्गा की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर वारिस जीवन सिंह एवं मनेंद्रगढ़ के शिव कुमार की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर वारिस शिव कुमारी यादव एवं तहसील चिरमिरी के ग्राम चित्ताझोर पोंड़ी निवासी सुखराज के कुंआ में डूबने से मृत्यु होने पर वारिस सोनमती गोंड़ के लिए  क्रमश: 4-4 लाख रूपए राशि की मंजूरी दी है।


अन्य पोस्ट