कोरिया
सफाई के बहाने सास-बहू के गहने पार
30-Sep-2022 5:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 30 सितम्बर। जेवर सफाई करने के बहाने 2 अज्ञात शख्स सास-बहू के सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। थानांतर्गत मनेंद्रगढ़ टीव्ही टावर रोड निवासी महिला मंजू पति वीरेंद्र कुमार सिंह ने 22 सितंबर को मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिवस 15 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति उसके घर और कहा कि उनके द्वारा जेवर गहना की सफाई की जाती है। महिला ने कहा कि इस पर उसने अपनी सोने की चैन, कान का टप्स और सास गीता सिंह की सोने की चैन सफाई करने के लिए उन्हें दी। आरोपियों ने धोने के लिए पानी मांगा। महिला ने कहा कि वह पानी लेने गई इस बीच दोनों आरोपी गहना लेकर वहां से फरार हो गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे